ऐसे ना मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूँगा
तुमको में चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूँगा
ऐसे ना मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूँगा
तुमको में चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूँगा
हम्म हम्म
तेरे दिल से ऐ दिलबर
दिल मेरा कहता हैं
प्यार के दुश्मन लोगों से मुझे
डर लगता रहता है
डर लगता रहता है
थामलो तुम मेरी बाहें
में तुम्हे संभालूँगा
तुमको में चुरा लूँगा
दिल में छुपा लूँगा
ऐसे ना मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूँगा
तुमको में चुरा लूँगा
दिल में छुपा लूँगा
हे हे
धीमी धीमी आग से एक
शोला भड़काया हैं
दूर से तुमने इस दिल को
कितना तरसाया है
कितना तरसाया है
मै अब इस दिल के सारे
आरमान निकालूँगा
तुमको में चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूँगा
ऐसे ना मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूँगा
तुमको में चुरा लूँगा
दिल में छुपा लूँगा
हम्म हम्म
प्यार के दामन में चुनकर
हम फूल भर लेंगे
रास्ते के कांटे सारे
दूर कर लेंगे
दूर कर लेंगे
जानेमन तुमको अपनी
में जान बना लूँगा
तुमको में चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूँगा
हम्म हम्म
ऐसे ना मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूँगा
तुमको में चुरा लूँगा
दिल में छुपा लूँगा
हे हे हे हे
0 comments:
Post a Comment